छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत… तेज रफ्तार बाइक बिजली खंभे में टकराई मौके पर ही मौत…

भिलाई-3 में एक सड़क हादसा हुआ हैं। हादसा मोहंदी सोमनी के पास हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक बिजली खंभे से टकरा गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगो की जान चली गई। वहीं एक अन्य घायल हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।



तेज रफ्तार बनी जानलेवा
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम 5 बजे बाइक (सीजी 07 पी जेड 6599) में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे कि तभी मोहंदी मोड़ के पास अचानक बिजली खंबे से टकरा गए । जिससे जी.केबिन चरोदा निवासी राहुल बाग(21वर्ष), गांधीनगर निवासी अनमोल ब्रम्हणकर(22वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एक अन्य जी.केबिन निवासी सूरज घायल है। बताया गया कि अनमोल ने पिछली तारीख 18 मार्च को ही अपना जन्मदिन मनाया था। पिता रोजी-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा इतना भंयकर था कि बाइक भी पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

यह भी देखें:

बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश… 1 से 30 अप्रैल तक रहेंगे लागू…

Back to top button
close