खेलकूदट्रेंडिंग

Ind vs Eng: प्रसिद्ध कृष्णा ने पुणे में मचाया ऐसा धमाल… भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल…

दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर दूसरे टेस्ट मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहले वनडे मैच तक भारतीय टीम में एक के बाद एक कई खिलाड़ियों ने डेब्यू कर लिया है. इन सबमें एक बात बेहद खास रही है और वो उनका प्रदर्शन. सिराज-शुभमन हों या टी नटराजन-वॉशिंगटन सुंदर या फिर अक्षर पटेल-इशान किशन और सूर्यकुमार यादव, इन सभी खिलाड़ियों ने डेब्यू में ही जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत को कई जीत दिलाईं. इस लिस्ट में एक नया नाम जु़ड़ गया है प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का. कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में टीम इंडिया को मैच जिताने के साथ ही रिकॉर्ड भी बना दिया.



वनडे सीरीज के पहले मैच में मंगलवार 23 मार्च को भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन आज चर्चा प्रसिद्ध कृष्णा की. 25 साल के इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में इसलिए शामिल किया गया था, ताकि वह अपनी लंबाई और रफ्तार का फायदा उठाकर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सके. भारत के 317 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जिस तरह की शुरुआत की, उसमें कृष्णा का जो हश्र हुआ, उसे देखकर किसी को भी आने वाले नतीजे का एहसास नहीं रहा होगा.

बेयरस्टो ने एक ही ओवर में की धुनाई
प्रसिद्ध कृष्णा के पास रफ्तार और उछाल दोनों थी, लेकिन उन्होंने शुरुआती ओवरों में रफ्तार के साथ लंबी गेंदें डालीं, जिस पर जॉ़नी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने खूब रन लूटे. बेयरस्टो ने तो एक ही ओवर में 22 रन कूट डाले. यहां से दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ भुवनेश्वर को छोड़कर हर भारतीय गेंदबाज की धुनाई की. सिर्फ14 ओवरों में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 131 रन बना लिए थे.

दूसरे स्पैल से हुई करिश्मे की शुरुआत
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने विकेट की तलाश में फिर से कृष्णा को बुलाया और पहली ही गेंद पर चौका चला गया. लेकिन इसके बादल कृष्णा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. रॉय को सूर्यकुमार यादव ने कैच आउट कर दिया. यहां से भारत की वापसी की शुरुआत हुई. कृष्णा ने अपने अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया.

इसके बाद जब काफी देर बाद मोईन अली और सैम बिलिंग्स के बीच फिर से एक साझेदारी होने लगी थी, तो फिर से कोहली ने कृष्णा को गेंदबाजी के लिए बुलाया और पहली ही गेंद पर बिलिंग्स का विकेट हासिल कर लिया. कृष्णा ने इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट हासिल कर टीम को 66 रनों से जीत दिलाई.



अपने 8.1 ओवरों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 मेडन कराया, जबकि 54 रन दिए और 4 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे डेब्यू मैच में ही 4 विकेट झटक डाले.

प्रसिद्ध से पहले 16 गेंदबाज अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट हासिल कर चुके थे, जिनमें भगवत चंद्रशेखर, दिलीप दोशी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन कोई भी प्रसिद्ध कृष्णा कारनामा नहीं कर सका.



क्रुणाल-शार्दुल भी बने स्टार
प्रसिद्ध के अलावा टीम इंडिया के लिए इस मैच का रुख बदलने वालों में एक और डेब्यूटेन्ट क्रुणाल पंड्या भी थे. क्रुणाल टीम इंडिया के लिए पहले ही टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन ये वनडे में उनका पहला मैच था. क्रुणाल ने पहले सिर्फ 26 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और टीम को 317 के स्कोर तक पहुंचाया. क्रुणाल के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी एक बार फिर बीच के ओवरों में मैच बदलने में अहम भूमिका निभाई. प्रसिद्ध के दिए 2 झटकों के बाद क्रुणाल ने 2 ओवरों के अंदर ही 3 विकेट लेकर भारत को पूरी तरह मैच में वापसी कराई.

यह भी देखें:

12 गेंदों में 58 रन ठोक कर भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम… अब कहा- जब से बैट पकड़ा है, मारा ही है…

Back to top button
close