मनोरंजन

श्रीदेवी की याद में उनकी बेटी जाह्नवी ने क्या लिखा इंस्टाग्राम पर, पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का 6 दिन पहले दुबई में निधन हो गया था। अपनी मां के निधन के बाद जाह्नवी कपूर ने पहली बार इंस्टाग्राम पर उनके साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है। इतना ही नहीं जाह्नवी ने अपने बर्थडे से 4 दिन पहले लोगों से बेहद ही इमोशनल अपील भी की है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे बर्थडे पर मैं आप लोगों से इतना कहना चाहती हूं कि आप अपने पेरेंट्स से प्यार करें।
अपनी मां को याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा है, मेरे दिल में तकलीफ देने वाला खालीपन आ गया है, पर मैं जानती हूं कि मुझे इसके साथ ही जीना सीखना होगा. इस खालीपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस कर सकती हूं। मैं आपको महसूस करती हूं कि किस तरह से आपने दर्द और उदासी से मुझे बचाया है. जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं तो मेरे पास याद करने को सिर्फ अच्छी बातें ही हैं।
श्रीदेवी की याद में बेटी जाह्नवी ने लिखा- मां के प्यार जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं।
जाह्नवी ने आगे लिखा, मेरे दोस्त हमेशा कहते थे कि मैं बहुत खुश रहती हूं, लेकिन अब मुझे मालूम चल रहा है कि मेरी ये खुशी आपकी वजह से थी. आपके होते हुए मेरे लिए कोई भी समस्या बड़ी नहीं थी. आपकी वजह से मुझे कभी किसी दूसरे की जरूरत भी नहीं पड़ी. आप मेरी आत्मा का हिस्सा हैं. मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी लिए हर चीज की वजह आप ही हैं. मां मैं आपके लिए गर्व की वजह बनना चाहती हूं. मैं हर सुबह इसी बात को याद करूंगी. क्योंकि मैं जानती हूं आप यहीं हैं, मैं आपको महसूस कर सकती हूं।
जाह्नवी ने लिखा, आप मेरे अंदर हैं. आप खुशी में हैं, आप पापा में हैं. हमारे बीच जो भी है वह बहुत मजबूत है. यह बेशक से पूरा ना हो लेकिन शायद ये आगे बढऩे के लिए काफी हो सकता है। जाह्नवी कपूर ने फैंस से अपनी मां को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने को भी कहा है।

Back to top button
close