Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

महाराष्ट्र में आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले… गुजरात में होली उत्सव पर रोक… एक बार फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े…

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए संक्रमितों का ग्राफ ऊपर की तरफ चढ़ रहा है। रविवार को तो चार महीने में पहली बार सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए। तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,846 नए मामले मिले हैं, जबकि 197 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

वहीं, अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एक दिन में 30,535 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।कोरोना महामारी के खिलाफ जीती हुई बाजी को छह राज्य खतरे में डालते नजर आ रहे हैं। 80 फीसद से ज्यादा नए मामले इन्हीं राज्यों से मिल रहे हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में महामारी की दूसरी लहर शुरू हो गई है।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 43,846 नए मामले मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को इससे ज्यादा 44,489 केस पाए गए थे। इस दौरान 197 लोगों की मौत हुई और 22,956 मरीज ठीक भी हुए। 97 दिनों बाद एक दिन में महामारी की वजह से इतनी मौतें हुई हैं।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर हुए 3,09,087
मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 15 लाख 99 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 11 लाख 30 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,59,755 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले बढ़कर 3,09,087 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 2.66 फीसद है। बीते 24 घंटों में 20,890 सक्रिय मामले बढ़े हैं। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96 फीसद से नीचे (95.96 फीसद) आ गई है और मृत्युदर 1.38 फीसद पर बनी हुई है।

गुजरात में होली उत्सव पर रोक, होलिका दहन की अनुमति
होलिका दहन की अनुमति को लेकर गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में होली उत्सव के आयोजन पर रोक रहेगी, सिर्फ सीमित लोगों के साथ होलिका दहन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को रंग खेलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सबरकांठा जिले में एक ट्रस्ट की तरफ से संचालित छात्रावास में 39 छात्रों को संक्रमित पाया गया है।

इन छह राज्यों में स्थिति गंभीर
छह राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। रविवार को 93.14 फीसद नए मामले इन्हीं राज्यों में पाए गए। इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं।



पिछले एक दिन के दौरान छह राज्यों में रिकॉर्ड मौते हुईं हैं, इनमें महाराष्ट्र (99), पंजाब (38), केरल (15), छत्तीसगढ़ (11), तमिलनाडु (8) और केरल (7) शामिल हैं।

यह भी देखें:

छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव के नतीजे… जय व्यापार पैनल की ऐतिहासिक जीत… 16 पदों पर जमाया कब्जा…

Back to top button
close