छत्तीसगढ़व्यापार

छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव के नतीजे… जय व्यापार पैनल की ऐतिहासिक जीत… 16 पदों पर जमाया कब्जा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के नतीजे देर रात जारी हुए। अध्यक्ष पद समेत ज्यादातर पदों पर जय व्यापार पैनल ने कब्जा जमाया है। जय व्यापार पैनल के अमर परवानी ने अध्यक्ष पद जीत हासिल की है।

परवानी 1 हजार 9 सौ 58 वोटों से जीते हैं, उन्हें कुल 7 हजार 297 वोट मिले, जबकि व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेश अग्रवाल को 5 हजार 3 सौ 39 वोट मिले। पैनल के दूसरे उम्मीवारों ने भी भारी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों को हराया है।



चेंबर चुनाव में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद पर भी जय व्यापार पैनल का ही दबदबा रहा। जय व्यापार पैनल के अजय भसीन ने महामंत्री पद पर जीत हासिल की। उत्तम गोलछा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। रायपुर जिले के 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री के पद पर भी जय व्यापार पैनल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव नतीजे घोषित होते ही जय व्यापार पैनल के विजयी उम्मीदवारों और समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की गई।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के इतिहास में व्यापारी एकता पैनल की ये अब तक की सबसे बड़ी हार है। अध्यक्ष पद पर चुने गए अमर परवानी ने अपनी जीत को व्यापारियों की जीत बताया है। और हमेशा व्यापारी हित में काम करते रहने की बात कही है।

यह भी देखें:

सरकार का बड़ा फैसला! अब इन कामों के लिए जरूरी नहीं है Aadhaar…

Back to top button
close