Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कई शहरों में तापमान गिरा… अब बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना…

रायपुर सहित राज्य के ज्यादातर शहरों में बुधवार को एक से दो डिग्री तक गिर गया। द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से गुरुवार व शुक्रवार को बारिश के आसार हैं। तेज हवा चलने के बाद कहीं कहीं गाज भी गिर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में ओले भी गिरने की संभावना है। ज्यादातर जिलों में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने से राजधानी का पारा 0.8 डिग्री गिरकर 36 डिग्री पहुंच गया।



ये सामान्य तापमान है। इसी बीच जगदलपुर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र व उसके आसपास 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवात बना हुआ है। वहीं उत्तर कर्नाटक से दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश तक 1.5 किमी की ऊंचाई पर द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिन तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है ओले उत्तर व मध्य क्षेत्र में गिरेंगे। 20 मार्च के बाद से मौसम खुल सकता है।

यह भी देखें:

पिछले साल आज ही के दिन मिला था पहला मरीज… फिर बढ़ रहे मामले… कंटेनमेंट जोन भी बनेंगे… फिर खुलेंगे केयर सेंटर…

Back to top button
close