वायरल

इस कांग्रेस विधायक पर लगा नाबालिग को 50 लाख में खरीदकर यौन उत्पीडऩ का आरोप…12 जून को तय होगा…

गोवा के कांग्रेस विधायक अतानासियो मोनसेराते को नाबालिग लडक़ी से रेप के मामले में अब ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। गोवा की एक अदालत ने मुकदमा रद्द करने की उनकी अपील खारिज कर दी। मोनसेराते पर 2016 में लडक़ी के साथ रेप करने का आरोप है।

पीडि़त लडक़ी ने कहा था कि उन्हें मोनसेराते ने 50 लाख रुपये में खरीदा और यौन उत्पीडऩ किया। यौन उत्पीडऩ से पहले लडक़ी को ड्रग देने का आरोप भी लगाया गया।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मोनसेराते को तब 8 दिन जेल में रहना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद अब 12 जून को मोनसेराते पर आरोप तय किए जाएंगे।
WP-GROUP

वहीं, एक अलग मामले में बीते हफ्ते भी पुलिस ने मोनसेराते और 2 अन्य लोगों के खिलाफ महिला को मॉलेस्ट करने का केस दर्ज किया था।

2016 के मामले में अब कांग्रेस विधायक को निचली अदालत में पॉक्सो एक्ट के तहत ट्रायल का सामना करना होगा। हालांकि, वे लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते रहे हैं। मामला सामने आने के बाद मोनसेराते ने आरोप लगाया था कि विधासभा चुनाव से पहले गोवा सरकार उन्हें टार्गेट कर रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पवित्र रिश्ता फिर हुआ कलंकित…कलयुगी पिता ने किया नाबालिग बेटी से अनाचार…

Back to top button
close