क्राइमदेश -विदेश

लुटेरे ने प्रेमी को मारी गोली, प्रेमिका का रेप

कल्याण। अंबरनाथ-टिटवाला रोड पर लुटेरे ने प्रेमी को गोली मारी और प्रेमिका के साथ रेप करके फरार हो गया। आरोपी पीडि़तों का सामान लेकर भी चला गया। पुलिस के मुताबिक गणेश दिनकर और उसकी प्रमिका बाइक पर घूम रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद पीडि़ता ने बताया कि रास्ते में आरोपी ने उन्हें रोका और बंदूक दिखाकर पैसे और फोन की मांग की। जब दिनकर ने विरोध किया तो लुटेरे ने उस पर गोली चला थी।


जिसस गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। फिर लुटेरे ने युवती को टारगेट किया और डरा धमकाकर उसकी इज्जत लूटी और दोनों को मोबाइल, पैसा लेकर फरार हो गया।

यह भी देखें – खेत में आपत्तिजनक हालत में मिली मां, प्रेमी की हत्या

Back to top button
close