Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा नेता पूर्व मंत्री को दे रहा था गालियां… ऑडियो में रमशीला साहू, पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू समेत समाज के नेताओं के लिए कहे अपशब्द… बवाल हुआ तो दिया इस्तीफा…

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भाजपा नेता के ऑडियो ने सियासी बवाल शुरू कर दिया है। चर्चा है कि ये नेता भाजपा से गुंडरदेही विधानसभा सीट के लिए दावेदारी कर रहा है। सामने आए ऑडियो में पूर्व मंत्री रमशिला साहू, साहू समाज के कई नेताओं के लिए आपत्ति जनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

इससे अब साहू समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।ऑडियो में भाजपा नेता प्रमोद जैन और राजू नाम के व्यक्ति के बीच बात-चीत रिकॉर्ड है। इस ऑडियो के लीक होते ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता प्रमोद जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग के साथ ASP डी.आर.पोर्ते को ज्ञापन सौंपा है।

छोड़ दिया पद
इस पूरे मामले के बाद जब ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ गया, लोग तरह- तरह की बातें करने लगे। तो प्रमोद जैन की किरकिरी हुई। जैन के खिलाफ विरोध के स्वर बुलंद होने लगे। ऐसे में प्रमोद जैन ने इस पूरे मामले में अपना बचाव करते हुए अब इस्तीफा दे दिया है। प्रमोद जैन को बालोद जिले के महामंत्री का पद दिया गया था। यह पद त्यागते हुए जैन ने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को भेज दिया है। खबर है कि पार्टी ने भी प्रमोद जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

साहू समाज गुस्से में
साहू समाज के कुछ लोगों ने लिखित रूप से गुंडरदेही के भाजपा नेता प्रमोद जैन के नाम से लिखित शिकायत कर भाजपा से पद मुक्त करने की मांग की है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने ASP डी.आर पोर्ते को ज्ञापन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया समाज और छत्तीसगढ़िया साहू समाज के पदाधिकारियों का उपहास सहा नहीं जाएगा। भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की गई है। साहू समाज का युवा प्रकोष्ठ भाजपा नेता के खिलाफ उग्र आंदोलन की तैयारी में है।

3 दिनों की दी मोहलत
भाजपा नेता के ऑडियो मामले में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा, कि समाज के लोगों के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, यह अशोभनीय है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हमने कार्रवाई के लिए 3 दिन की मोहलत दी है। अगर 7 सितंबर तक माफी नहीं मांगी गई तो साहू समाज द्वारा बालोद में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।

अपमान बर्दाश्त नहीं कार्रवाई हो- देवेंद्र साहू
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमकिशन साहू ने कहा, वॉइस रिकार्डिंग में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू का नाम लेकर अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है। हम अब शांत नहीं बैठेंगे।

सड़क पर आ गई भाजपा की लड़ाई
भाजपा की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। कथित ऑडियो में प्रमोद जैन एक पूर्व मंडल पदाधिकारी से बात कर रहे थे। वायरल ऑडियो ने फिर पार्टी के भीतर में अंतर्कलह की चर्चा को गरम कर दिया है। भाजपा के दो नेताओं से जुड़ी इस आडियो के बाद विपक्षी नेता भी अब निगाहें पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की तरफ है।

रायपुर तक मची खलबली
भाजपा पदाधिकारी के वायरल आडियो से संगठन में बालोद से लेकर रायपुर तक खलबली मची हुई है। नेताओं के लिए संगठन की छवि बचाना बड़ी चुनौती साबित हो रही है। वायरल आडियो लगभग 12 मिनट का है। इस दौरान कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। आडियो के इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पार्टी में खलबली मच गई है। मामले की जानकारी पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच चुकी है।

Back to top button
close