धमधा भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

धमधा। नगर बाजार चौक पुराने थाने के सामने बन रहे भवन के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा धमधा मण्डल अध्यक्ष आरुणी दानी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने दुर्ग कलेक्टर व एसडीएम के नाम मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि बाजार में भवन निर्माण हो जाने के बाद खेल मैदान का क्षेत्रफल छोटा हो जाएगा जिससे सभी खिलाडिय़ों को खेल खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजयुमो से अनुराग चौबे, ब्रिजन दांज, महामंत्री तुलाराम रत्नाकर, तुकेश सोनवानी, अर्जुन सेन, चमन गुप्त, डोमार सोनकर, दामोदर अहीर, हाफिज खान, गजेंद्र निर्मल, मोहन यादव, पोषण रजक, जितेंद्र साहू, देवेंद्र ढीमर, आशीष गुप्ता, शुभांक शर्मा, उज्जवल ताम्रकार, अनिल सोनी, दिशां सिन्हा, प्रदीप मरकाम, भुवनेश्वर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी देखें :
BIG BREAKING: पायलट अभिनंदन कल होगा रिहा…पाकिस्तान PM इमरान खान का संसद में एलान…





