
रायपुर। शासकीय दुकान से राशन लेने गई महिला को 2 अज्ञात लोगों ने रास्ते में दिया माता दिखाने का झांसा व सोने की चैन व अंगुठी लेकर फरार हो गये। घटना की शिकायत खमतराई थाने दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोषीनगर खमतराई निवासी श्रीमती जी चंद्रावती 64 वर्ष पति स्व.जी सूर्या राव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 19 फरवरी को प्रार्थिया अपने पड़ोसी के बच्चे डाली शर्मा 13 वर्ष व खुशी शर्मा 12 वर्ष के साथ खमतराई शासकीय दुकान में राशन लेने के लिए गयी थी।
राशन लेकर वापस अपने घर जा रही थी तभी दोपहर करीब 12:00 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर आयुर्वेदिक योजना कहां हैं पुछा नही मालूम कहने पर दूसरा व्यक्ति बोला अपने गले में सोने का चेन पहनी हो निकाल कर हाथ में पकड़ लो आपको माता दिखाता हुं इस पर वह उसकी बातों आकर सोने के चेन वजन डेढ़ तोला कीमत 40 हजार रुपये को डाली के हाथ में पकड़ा दी।
आरोपी ने डाली को भी चांदी का अंगुठी हाथ में रखने बोला व खुशी को पैदल आगे चलने बोला। उसी समय डाली के हाथ से झपटटा मारा जिससे चेन और अंगूठी नीचे गिरते ही चैन व अंगूठी लेकर दोनो व्यक्ति भाग गये। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34,379,356 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।