चोरों को लगा ज्वेलर्स की है तिजोरी, तोड़ते ही हो जाएंगे मालामाल पर मिला सिर्फ ये

बेंगलुरू। कहते हैं कि जब तकदीर खराब हो तो आपकी कठोर मेहनत भी काम नहीं आती। बेंगलुरू में कुछ चोरों के साथ ऐसा ही हुआ। चोर एक ज्वेलर्स के यहां से करीब 25 किलो का लॉकर ही उठाकर लेते गए। उनको लगा कि इसमें हीरे-जवाहरात, जेवरात भरे होंगे, लेकिन जब उन्होंने इसे तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए। इतनी मेहनत करके वे जिस लॉकर को उठाकर लाए थे, उसके भीतर महज 100 रुपये पड़े हुए थे। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह मजेदार वाकया तब सामने आया, जब जे.सी. नगर थाने की पुलिस ने हाल में चोरों के एक सात सदस्यीय गैंग को पकड़ा और उनके साथ पूछताछ की।
दिलचस्प ये भी है कि ये सभी चोर शहर के अलग-अलग अपार्टमेंट और ऑफिसेज में सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से 7 लाख रुपये मूल्य के गोल्ड और अन्य सामान बरामद किए थे। इसी महीने की 20 तारीख को चोरों ने भाटियाज हाउस नाम के एक जूलर के यहां धावा बोला था। उन्होंने जूलर की दुकान में मौजूद एक बड़े से लॉकर को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए। हार मानकर वे करीब 25 किलो के लॉकर को ही अपने साथ उठा ले गए। वे काफी खुश थे। उन्हें लगा कि ये लॉकर उनकी जिंदगी बदलने वाली चाबी साबित होगा. इस लॉकर को तोड़ते ही वे मालामाल हो जाएंगे. लेकिन किस्मत जूलर के साथ थी और चोरों को मिला सिर्फ 100 रुपये का सांत्वना।
यह भी देखें – जिस्मफरोशी का नया ठिकाना LinkedIn, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर