जिस्मफरोशी का नया ठिकाना LinkedIn, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर

देह व्यापार दुनिया का सबसे पुराने व्यापार में से एक है। जिसमें समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं। अब एक बात सामने आ रही है। जिसे तरह से सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ रहा है उसी तरह तो उसका उपयोग भी तरह-तरह से हो रहा है। इसी से जुड़ा है जिस्मफरोशी का बिजनेस। अब ऐसा व्यापार करने वाले जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल ग्राहक तलाशने के लिए कर रहे हैं। देश के सभी बड़े शहरों में यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव लिंग्डइन है, जिसने 2013 में देह व्यापार से संबंधित कंटेट पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन फिर भी यह पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों में फेक प्रोफाइल की बाढ़ है, जिनके जरिए इस तरह के कंटेट को फैलाया जा रहा है। इन प्रोफाइलों में नंबर, लोकेशन, क्या-क्या सर्विस मिलती है सहित सभी जानकारियां होती है।
रिपोर्ट में बेंगलुरू स्थित एक स्पा सेंटर के प्रोफाइल का जिक्र किया गया है। स्पा सेंटर के लिंग्डइन प्रोफाइल में लिखा गया है कि मसाज करने वाली लड़की केरला की खूबसूरत लड़की होगी। आप अपनी मर्जी की लड़की से भी मसाज करवा सकते हैं। दिल्ली, मुंबई के कुछ फेक प्रोफाइल को लेकर कहा गया है कि इसमें लड़कियां खुद को स्वतंत्र एडल्ट इंटरटेनर बताती है। अगर इस तरह के नंबरों पर फोन किया जाए तो सामने से सकारात्म जबाव मिलती है, क्योंकि ज्यादातर आईडी में इस तरह के काम किए जा रहे हैं। लिंग्डइन इंडिया के भारत में 47 मिलियन (4.7 करोड़) यूजर हैं, जबकि पूरी दुनिया में 546 मिलियन यूजर हैं। 2016 में माइक्रोसॉफ्ट ने लिंग्डइन को खरीद लिया था।