देश -विदेश

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखते ही जाह्नवी-खुशी का हुआ ऐसा हाल

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके लोखंडवाला स्थित घर लाया जा चुका है। एयरपोर्ट से उनके घर तक का सफर उनका आखिरी और सबसे दुखद रहा होगा। जैसे ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर फ्लैट नंबर 101/102 में लाया गया और उनकी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर ने उन्हें देखा तो वे फूट-फूटकर रोने लगीं। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखकर जाह्नवी और खुशी अम्मा!अम्मा! कहते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं। दोनों को संभालना जैसे नामुमकिन था

। उनकी दुनिया श्रीदेवी को इस हालत में देखकर जैसे खत्म ही हो गई। कजिन सोनम कपूर ने दोनों को इस समय संभाला। सूत्रों के अनुसार पिता बोनी कपूर उस समय उनके साथ नहीं थे मगर कजिन सोनम वहां मौजूद थीं।

यह भी देखें – उलझनों में फंसी श्रीदेवी की मौत की गुत्थी, जानिए क्यों और कैसे

Back to top button
close