Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

EVM पर बयानबाज़ी के बीच बोले सिंहदेव, हार के बाद ये मुद्दा उठाना ठीक नहीं…

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस के तमाम आयला नेता दिल्ली में जमा हुए है। कांग्रेस मुख्यालय में चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक पर छत्तीसगढ़ पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा EVM पर उठाए जा रहे सवाल और तरह तरह के आरोप से खुद को अलग रखा है। उन्होंने इसके उलट कहा “ये मुद्दा उठाना ठीक नहीं।”

सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “आज की बैठक में हाल के चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।” उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ में आदिवासी और शहरी सीटों पर हम पीछे रह गए। हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है, तो बीजेपी का वोट शेयर 14 फीसदी बढ़ गया है।

सिंहदेव ने आगे कहा कि “मेरे से लेकर पोलिंग बूथ एजेंट तक सभी को चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि “मैं EVM के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि मैं देखता हूं कि अधिकांश विकसित देशों में मतपत्रों का उपयोग करके मतदान किया जाता है।”

Back to top button