
रायपुर। अज्ञात कार की ठोकर से बाईक सवार व्यक्ति की घायल हो जाने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू चंगोराभाठा श्रीरामनगर डीडीनगर निवासी प्रीति सेनी 28 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थिया का भाई सागर सोनी 26 जनवरी को शाम 5.30 बजे सेक्टर 1 मकान नंबर ई 75 देवेन्द्रनगर के पास मोटरसाइकिल से जाते समय अज्ञात कार चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।
जिसके चलते वह घायल हो गया,घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।