छत्तीसगढ़सियासत

राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार के लिए भाजपा में विचार मंथन

रायपुर। आगामी मार्च माह में राज्यसभा सदस्य चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के एक सीट के लिए मतदान होने वाला है। इसके लिए राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार तय करने के साथ ही आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने भाजपा नेताओं के बीच विचार-मंथन शुरू हो गई है।


खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाउ ठाकरे परिसर स्थित कार्यालय में पार्टी एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह सहित सभी विधायक और मंत्रीगण शामिल है। बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन सहित आगामी चुनाव पर भी रणनीति बनाये जाने की खबर है।

यह भी देखें – बस्तर का विकास भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर गायब कर दिया: अमीत जोगी

Back to top button
close