
जगदलपुर। बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक के मैदान में जनता कांग्रेस के अमीत जोगी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रमन सरकार ने भ्रष्ट्राचार, कुशासन और शोषण को इतना बड़ा दिया है कि जनता परेशान हो चुकी हैं बस्तर का विकास भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने मिलकर गायब कर दिया है विकास या तो रमन सिंह के वक्तव्य में है या अधिकारियों के फाइलों में है कमजोर विपक्ष के रूप चल रही कांग्रेस ने भी भाजपा का खूब साथ दिया है इसी का उदाहरण है कि बस्तर विधनसभा अब भी विकास से अछूता रहा है। मक्का का समर्थन मूल्य सरकार ने कम कर दिया ये फसल ही बकावण्ड की मूल पहचान है आज किसान परेशान है। इन्द्रावती व भस्केल नदी सूखने की कगार पर है और भाजपा और कांग्रेस के नेता चुप है, क्योंकि उनको जनता की समस्याओं को उठाने के लिए दिल्ली के आलाकाम ने इजाजत लेनी पड़ती है पर अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के हित की पार्टी बना फैसले छत्तीसगढ़ में करने का फैसला किया है। अब राज्य के विकास के लिए हमें किसी आलाकमान के पास जाने की जरूत नहीं है। हमारा आलाकमान यही का हर व्यक्ति है। विधानसभा के मुद्दे व जनता की समस्याओं को जिला महामंत्री सोनसाय कश्यप ने रखा, जिस पर अमित जोगी ने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में प्रदेश संघटन मंत्री एव बस्तर विधानसभा प्रभारी नवनीत चांद, जिला महामंत्री सोनसाय कश्यप, पुलक भट्टाचार्य, शंकर तिवारी, जिला अध्यक्ष रामकेशरी सेठिया, कार्यकारी अध्यक्ष अमित पांडे, संभागीय महिला अध्यक्ष तौसीफ जहां, अरविंद लाल, महिला जिला अध्यक्ष पदमा माझी, बस्तर ब्लॉकअध्यक्ष शिबू कश्यप, बजावण्ड ब्लॉक अध्यक्ष हेमरा, करपावंड्ड ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश, बकावण्ड ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद बिसाई, युवा जनता कांग्रेस के विधनसभा अध्यक्ष देवा शाहू, बलराम बेसरा,सन्तोष कश्यप ,चक्रधर, नगरीय निकाय विभाग अध्यक्ष दीपक साहू, छात्र संगठन जिला अध्यक्ष हेमन्त कश्यप, चित्रकोट विधानसभा प्रभारी नरेंद्र भवानी, संभागीय अध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस जावेद खान, शहर अध्यक्ष राम साहू, बस्तर विधानसभा प्रभारी युवा सुजीत, बाबा जमील, रोजविंन दास, बस्तर ब्लॉक प्रभारी बिट्टू शुक्ला आदि उपस्थित थे।