Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
BIG BREAKING : रायपुर में फिर हादसा : ब्लू वॉटर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाए गए 16 साल के लडक़े की डूबने से मौत….

रायपुर। अटल नगर स्थित ब्लू वॉटर इलाके में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 16 साल के लडक़े की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश करने में जुटी है।
आपको बता दें कि ब्लू वॉटर में इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। वैसे ब्लू वॉटर का नाम यहां के युवाओं ने दिया। दरअसल ये इलाका पत्थरों का पुराना खदान हैं जहां खुदाई के बाद पानी भरा हुआ है। पथरीला इलाका और पानी में गहराई ज्यादा होने के कारण पानी रंग कुछ नीला दिखाई पड़ता है।
यह भी देखें :