क्राइमदेश -विदेश

बहू दे रही थी ससुर को धीमा जहर, ब्लड टेस्ट में खुलासा, जानें क्या है मामला

इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू द्वारा अपने ससुर को धीमे-धीमे जहर देकर मारने की साजिश का खुलासा हुआ है। ससुर की तबीयत बिगडऩे पर जब उनका ब्लड टेस्ट किया गया तो तब इस बात की भनक उन्हें लगी। मामला खुलने के बाद बुजुर्ग के बेटे ने अमित श्रीवास्तव ने अपनी पत्नि भावना के खिलाफ पिता को धीमा जहर देकर जान से मारने की साजिश रचने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि गोयल नगर में रहने वाले 67 वर्षीय विनोद श्रीवास्तव की पत्नि का 2011 में निधन हो गया था। रिटायरमेंट के बाद कभी बड़े बेटे के पास दिल्ली में तो कभी इंदौर में छोटे बेटे अमित के साथ रहा करते थे।


अमित और उनकी पत्नि भावना दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने लव मैरिज की थी। पिछले दो साल से विनोद छोटे बेटे और बहू के साथ ही इंदौर में रहते थे।

यह भी देखें – पेयजल में फ्लोराइड की अधिकता, गांव की आधी आबादी दिव्यांग की श्रेणी में

Back to top button
close