उत्तर भारत में अगले 5 दिन खिलेगी धूप, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड में शीतलहर का प्रकोप नहीं रहेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण वेस्ट हिमालयन रीजन के मौसम में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है. इसका असर 20 से 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 23 से 26 जनवरी तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
हालांकि, बारिश से भी तापमान में गिरावट नहीं होगी. आईएमडी के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. इसकी शुरुआत कल से हो चुकी है, जब दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, 22 जनवरी तक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. पश्चिमी हिमालय पर 25 और 2 जनवरी के बीच कुछ भारी बारिश और बर्फबारी तेज हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
इन राज्यों में बूंदाबादी की संभावना
वहीं, 23 से 27 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का एक और दौर संभव है. उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में मिनिमम टेम्प्रेचर 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पूर्वी मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप रहा. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहा.