देश -विदेश

नागालैंड-मेघालय में मतदान के दौरान ब्लास्ट

कोहिमा। नागालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। यहां के कुल 2,156 में से आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफि यू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इसलिए यहां 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है। हालांकि, नागालैंड के तिजित के एक पोलिंग बूथ पर बम ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही है। इस धमाके में 1 व्यक्ति जख्मी हुआ है।



सूत्रों के मुताबिक मतदान शाम चार बजे तक चलेगा लेकिन कुछ अंदरूनी जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन बजे ही समाप्त हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नगालैंड में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 281 कंपनी के अलावा राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नगालैंड के 2,156 मतदान केंद्रों में से 1100 को अति संवेदनशील, 530 को संवेदनशील और 526 को सामान्य घोषित किया गया है।

यह भी देखें – बीएसपी : ब्लास्ट फर्नेस का सेल फटा

Back to top button
close