छत्तीसगढ़
बीएसपी : ब्लास्ट फर्नेस का सेल फटा

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट संयंत्र परिसर में मंगलवार सुबह एक बड़े हादसे होने की खबर आई है। हालांकि इस हादसे में किसी की जान माल की क्षति होने से प्रबंधक ने इंकार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयंत्र परिसर में स्थापित ब्लास्ट फर्नेस का एक सेल फट गया जिससे हाट मेटल पूरी तरह ट्रेक पर आ गया। सेल फटने के कारण फर्नेस के भीतर मौजूद सारा हाट मेटल पानी की तरह बह रहा था, जिसके बाद वहां पर उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित रही। मौके पर मौजूद इंजीनियरों की टीम ने शट डाउन किया। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस का सेल वन सिस्टम कई महीनों से रिपेयर नहीं किया गया था। जिसके कारण इसमें हुई छोटी सी खामी के कारणवश यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि शट डाउन करने की वजह से उत्पादन प्रक्रिया में प्रभाव पड़ेगा। इस हादसे से कोई हताहत नहीं होने की सूचना है।