Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

PM मोदी के वर्चुअल संवाद में छोटी LED देख भड़के प्रभारी मंत्री… ठंडे समोसे पर विधायक हुए गर्म…

चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भड़क गए. उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को फटकार लगा दी. इस दौरान कृषि अधिकारी को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी.

मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) गया है. वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में ठंडा समोसा मिलने पर चकिया से विधायक शारदा प्रसाद भी गर्म हो गए. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था को लेकर वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे. विधायक की समोसा दिखाते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.



दरअसल चकिया विकासखंड परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. यहां कई किसानों की भीड़ उपस्थित थी. कार्यक्रम में एलईडी टीवी छोटी देख रमाशंकर सिंह पटेल ने नाराज हो गए.

वह कृषि उपनिदेशक राजीव भारती पर बिफर पड़े. प्रभारी मंत्री ने इसके बाद अधिकारी को जमकर फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि जब हमारे इस कार्यक्रम में ऐसी स्थिति है तो जनपद के अन्य ब्लॉकों में क्या होगा? इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की चेतावनी दी और सस्पेंड कराने की धमकी भी दी.

ठंडा समोसा देख बिफरे विधायक
उधर, शहाबगंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में ठंडा समोसा मिलने पर चकिया विधायक शारदा प्रसाद गर्म हो गए. उन्होंने कार्यक्रम में पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस संबंध में वह सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे. अब विधायक का समोसा दिखाते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिए दो समोसा और एक लड्डू का पैकेट तैयार किया गया था. समाेसा किसानों तक पहुंचते-पहुंचते एकदम ठंडा हो गया. इस लंच पैकेट पर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद की नजर पड़ी तो बिफर पड़े.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471