छत्तीसगढ़यूथ

बीआईटी में महफ़िल ए शायरी ने बाँधी शमा

BIT रायपुर में हो रहे 5 दिवसीय टैकफ़ेस्ट उदय 2018 के दूसरे दिन लैंग्वेज क्लब द्वारा आयोजित ”अर्ज़ किया है” महफ़िल ए शायरी का आयोजन किया गया, जिसमे पूरा कॉलेज शायरी मय हो गया।


इस प्रतियोगिता के विजेता दोहित पांडेय और प्रतीक्षा मिश्रा रहे कार्यक्रम का आयोजन लैंग्वेज क्लब के संयोजक ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, आशना शेख, आदित्य और सोहम साहु ने प्रो. सुभ्रा तिवारी के मार्गदर्शन में किया।

यह भी देखें – उदय के पहले दिन छाया रहा चौपाल

Back to top button
close