सुकमा में 13 हार्डकोर नक्सलियों का समर्पण

जगदलपुर। सुकमा पुलिस के समक्ष 13 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसपर्मण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल है, जिसने बंदूक समेत समर्पण किया है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि 13 नक्सली मुचाकी मुला ईनामी एक लाख, डीएकेएमएस अध्यक्ष, मुचाकी हड़मा जनमिलिशिया कमांडर, हेमला हिड़मा डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, मुचाकी जोगा जनमिलिशिया सदस्य, हेमला देवा जनमिलिशिया सदस्य, मुचाकी मल्ला जनमिलिशिया सदस्य, हेमला हिड़मा डीएकेएमएमस सदस्य, हेमला बंडी डीएकेएमएमस सदस्य, हेमला दुला डीएकेएमएमस सदस्य, मुचाकी देवा डीएकेएमएमस सदस्य, सोढ़ी बुधरा सीएमएम सदस्य, हेमला नंगा सीएमएम सदस्य एवं सोढ़ी हुंगा सीएनएम सदस्य ने समर्पण किया है। उन्होंने बताया कि समर्पित एक नक्सली मुचाकी मुला ने भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया है। समर्पित नक्सलियों को राहत एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता मुहैया करवायी जा रही है।
यह भी देखें – 12 लाख के चार ईनामी नक्सलियों का समर्पण