वायरल

एजेंट के चक्कर में अंजान लडक़ी से शादी करना युवक को पड़ा महंगा… शादी के दूसरे दिन ही खुल गई दुल्हन की पोल…

मध्यप्रदेश में एक युवक को एजेंट के चक्कर में पडक़र अंजान लडक़ी से शादी करना बड़ा महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन नकदी और सोने-चांदी के गहने समेट कर फरार हो गई। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हा हैरान रह गया।



मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, युवक ने एजेंट के चक्कर में फंस कर बिना पड़ताल किए ही अंजान लडक़ी से शादी के लिए हामी भर दी थी। इसके बाद युवक जालसाज लडक़ी को दुल्हन बनाकर घर ले आया और धोखाधड़ी का शिकार हो गया। लडक़ी कथित रूप से जबलपुर क्षेत्र की है जबकि युवक जगन्यापुरा रहने वाला है। युवक का नाम फुलसिंह है। फूलसिंह ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी देखें : कपिल को सलमान का दिवाली गिफ्ट… शो करेंगे प्रोड्यूस… दिसंबर में टीवी पर वापसी… 

Back to top button
close