छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य संजोयक मिले स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर से मांग पूरी करने का मिला आश्वासन

संजय सोनी, रायपुर। राज्यभर के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी पिछले पांच दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे प्रदर्शन करते रहेंगे। संघ की प्रान्ताध्यक्ष संध्या रानी मोवले ने बताया कि रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर से मिला और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया।
स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का आश्वसान दिया है। प्रान्ताध्यक्ष ने कहा है की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर अडिग है और जब तकउनके हित में निर्णय नहीं लिया जाता तब तक वे आंदोलन पर डटे रहेंगे।
यह भी देखें : मोबाइल तिहार, भाजपा कर रही अपना प्रचार, भाजपा ने छपवाया आमंत्रण पत्र, कांग्रेस ने जताई आपत्ति