छत्तीसगढ़सियासत

छग विधानसभा : राजिम-नवापारा महानदी एनीकट में सिल्ट जमा होने का मामला उठा

रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने रायपुर जिले के राजिम-गोबरा नवापारा में महानदी पर निर्मित एनीकट के ऊपरी एवं नीचे हिस्से में सिल्ट जमा होने का मामला उठाया। इस मामले में जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धनेन्द्र साहू की मांग पर कहा कि वे स्वयं कांग्रेस सदस्य के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे और अगर सिल्ट जमा पाया गया तो जल्द साफ करवाएंगे।




प्रश्रकाल में कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एनीकट का ऊपरी और नीचे दोनों हिस्सों में मुरूम व मिट्टी के कारण सिल्ट जमा हो जाता है, जिससे बारिश के दिनों में वहां बाढ़ के हालात बनते है। इस पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि वहां सिल्ट जमा नहीं हुआ है, बल्कि अधिकारियों से निरीक्षण कराया जाता है। धनेन्द्र साहू ने पूरक प्रश्र करते हुए कहा कि मंत्री क्या उनके साथ वहां चलकर निरीक्षण करेंगे और जाम सिल्ट को साफ कराएंगे। इस पर हामीं भरते हुए मंत्री ने कहा कि अगर विधायक चाहते है तो वे उनके साथ जाकर निरीक्षण भी कर लेंगे और अगर जाम सिल्ट रहा तो उसे साफ भी करा देंगे।
यह भी देखेंबांधों के लिए आबंटित राशि का कम खर्च किए जाने का मुद्दा उठाया

Back to top button
close