छत्तीसगढ़

सफाई व्यवस्था देखने केन्द्रीय टीम भिलाई में

रायपुर। भिलाई शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए दिल्ली की केंद्रीय टीम भिलाई पहुंची हैं। राज्य शहरी विकास अभिकरण की टीम भी मौजूद हैं। टीम सुबह से शाम तक विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों से जानकारी ले रही हैं। लोगों के जवाब से संतुष्ट हुए कि नहीं यह अभी पता नहीं चला है। मार्च में जारी होने वाली रैंकिंग में इसका खुलासा होगा। निगम अफसरोंं की माने तो पहले दिन टीम ने दिनभर में करीब 450 लोगों से बातचीत की। निगम के अफसरोंं ने कहा कि पांच दिनों तक टीम सिर्फ दस्तावेजों का परीक्षण करेगी। अधिकारियों ने कहा कि टीम एक सप्ताह तक भिलाई में रहेगी। टीम के एक सदस्य ने गुरूवार को दिनभर में तीन जोन का निरीक्षण किया। सबसे पहले उसे निगम के अधिकारी जोन 1 लेकर गए। यहां वे जोन का निरीक्षण करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे। इसके बाद सीधे सूर्या मॉल गए। शहर की सफाई व्यवस्था कैसी है?, क्या रोज सफाई कर्मचारी सफाई करने आते हैं? इस पर कुछ लोगों ने कहा कि रोज नहीं आते है। कुछ लोगों ने कहा दो-तीन दिन में एक बार आते है। हालांकि लोगों ने यह जरूर कहा कि पहले से शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर है।

Back to top button
close