Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना वायरस: इस शहर में लॉक-डाउन फेल…सरकार ने लगाया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू…

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक पूरे पंजाब में लॉक डाउन के आदेश जारी किए थे, लेकिन सोमवार को वह नाकामयाब हो गया। पूरे प्रदेश से हालातों का जायजा लेने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लागू कर दिया और ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिना किसी ढील के राज्य में पूर्ण कफ्र्यू की घोषणा की है। कैप्टन ने सभी डीसी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं।
किसी भी व्यक्ति को कफ्र्यू के दौरान उसकी आवश्यकता की गंभीरता को देखने के बाद तय अवधि के लिए डीसी द्वारा छूट देने पर विचार किया जा सकता है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए दी जाने वाली किसी भी छूट की घोषणा बाद में की जाएगी।
आईएएस एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में जमा कराएंगे
सोमवार को सरकार ने घोषणा की कि प्रदेश के आईएएस अफसर अपनी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में जमा कराएंगे, ताकि प्रदेश में संक्रमित लोगों की मदद की जा सके और व्यवस्था बनाई रखी जा सके। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में 203 संदिग्ध मामलों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 160 लोग निगेटिव पाए गए हैं। 22 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
22 हो गए मरीज
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। सोमवार को मोहाली में एक और महिला को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। यह महिला फेज पांच की रहने वाली है। इस महिला के घर में चंडीगढ़ सेक्टर 21 निवासी संक्रमित युवती की दोस्त रहती थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसके घर को कब्जे में ले लिया है। नगर निगम की टीमें सैनिटाइज कर रही हैं। अब मोहाली जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या 5 हो गई है।

बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें: कैप्टन
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से अपनी अपील में कहा है कि आप बीमारी को आगे नहीं बढऩे देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी वैश्विक खतरे के रूप में सामने आई है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब तक के सभी संभावित एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने राज्य और लोगों को किसी भी बड़े नुकसान से बचाने के लिए और कड़े प्रतिबंध लगाने सहित अन्य उपाय करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें
धारा 144 के तहत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि सभी जिलों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा के लिए सभी तरह की सावधानी बरतें, क्योंकि इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आएंगे।

Back to top button
close