छत्तीसगढ़
सड़क पार कर रहे चीतल को अज्ञात वाहन ने ठोका…मौत…

रायगढ़। रायगढ़ घरघोड़ा में शनिवार सुबह जंगल से सड़क पार करते समय अज्ञात गाड़ी की ठोकर से एक चीतल की मौत हो गई। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में चीतल की मौत दूसरी घटना है।
मामले की जानकारी होते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चीतल को वनकर्मियों से उठवाकर और पीएम के लिए भेजा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कराया। विदित हो कि घरघोड़ा व तमनार वन परिक्षेत्र में आए दिन वन्यप्राणियों की मौत हो रही है।
इससे पहले भी घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में कई वन्यप्राणी रोड क्रॉस करते समय वाहन की चपेट में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि वनकर्मियों का मुख्यालय में न होना और रात के दौरान गश्त नहीं करने के कारण इस क्षेत्र में आए दिन वन अपराध भी घटित हो रहे हैं।
यह भी देखें : AIIMS के सामने कार ने ऑटो को ठोका…कई घायल…