
बाराबंकी/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाराबंकी संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से गायब हो जाएगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा 15 सालों के बाद 15 सीटों में ही सिमटकर रह गई। अगर बसपा और जोगी की पार्टी का गठबंधन नहीं हुआ होता तो परिणाम और भी खराब होगा।
उन्होंने राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कृषि पुुत्रों को नेतृत्व सौंपे जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मन में किसानों के प्रति संवेदना है। राहुल गांधी के नेतृत्व और पी.एल.पुनिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ एक हजार किलोमीटर की रैली निकाली गई।
रैली और जनसभाओं के माध्यम से युवाओं में जोश भरा गया। विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादे पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से किए 36 वादों में से अब तक 18 वादे पूरे कर लिए गए हैं।
किसानों की ऋण माफी के बाद सरकार उन्हें ऋणमुक्ति की ओर अग्रसर कर रही है। इसका असर लोकसभा चुनाव में अवश्य दिखेगा। किसानों की ऋण माफी,धान खरीदी और बिजली बिल हाफ किए जाने के बाद आम किसानों के पास धनाभाव समाप्त हो गया। उनके जीवनस्तर में सुधार आने लगा है और वे खुशहाल होने लगे हैं। अब मोदी की नोटबंदी और जीएसटी का असर नहीं दिखाई देता।
उन्होंने केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रहार करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास जैसे जुमलेबाजी करना भूल गए हैं। कांग्रेस और सहयोगी दलों को महामिलावट कहने वाले मोदी जब वाराणसी में नामांकन दाखिल करते हैं तो अपने सहयोगी दलों के प्रमुखों की चरण वंदना करते दिखाई देते हैं।
उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया, कपिलदेव वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मंत्री डॉ.शिव डहरिया के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
यह भी देखें :
सौतनों के बीच विवाद…एक ने दूसरे पर किया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार…फिर बच्ची को फेंक दिया कुंए में…