क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जीजा बनने से पहले ही कर दी होने वाली पत्नी के 9 साल के भाई की हत्या… गुमराह करने गढ़ी अपहरण की कहानी…

बिलासपुर: शहर के पचपेड़ी में 9 वर्षीय प्रियांशु के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस को कन्या छात्रावास में प्रियांशु की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि होने वाले जीजा ओम नायक ने ही प्रियांशु की हत्या की है और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की साजिश रची थी। आरोपी ओम नायक ने ही बच्चे के परिजनों को अपहरण की जानकारी दी थी। बच्चे की हत्या की पुष्टि एसपी प्रशांत अग्रवाल ने की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी में 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच 6 अलग – अलग टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने बच्चे का शव बरमद कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि मृतक बच्चे की बड़ी बहन की शादी की बात चल रही थी। उसी के सिलसिले में लड़की को देखने वाले आने वाले थे। परिवार के सभी सदस्य उसकी तैयारी में लगे थे। 9 वर्षीय प्रियांशु घर के पास ही तालाब के तरफ खेलने गया हुआ था। बताया जा रहा है, उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गए। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।

Back to top button
close