छत्तीसगढ़यूथवायरल

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी पुरस्कार के लिए यहां करें आवेदन

रायपुर। राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद विनोद चौबे पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान और मुख्यमंत्री ट्राफी पुरस्कार सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों तथा अन्य को नगद राशि पुरस्कार, खेलवृृत्ति (डाईट मनी) एवं प्रेरणा निधि के लिए 25 मई 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2018 तक निर्धारित की गई थी।

यह पुरस्कार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2018 को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन खेल संचालनालय की विभागीय वेबसाइट www.sportsys.cg.gov.in/AwardLogin.aspx (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्पोर्ट्स वाय एस डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन/अवार्ड लागइन डॉट एएसपीएक्स) में कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के पश्चात आवेदन की प्रिेंट कापी निकालकर आवेदक अपना हस्ताक्षर कर आवश्यक दस्तावेजों तथाा अभिलेखों सहित हार्ड कापी संबंधित जिला खेल कार्यालयों में 25 मई 2018 को शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए खेल संचालनालय रायपुर एवं संबंधित जिला खेल कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है।

यहाँ भी देखे – ताजमहल की खूबसूरती निहार रहे विदेशी पर्यटकों पर बंदरों का कहर, महिला को दबोचा

Back to top button
close