छत्तीसगढ़

EVM और VVPAT स्थाई प्रदर्शन केन्द्र का किया शुभारंभ

रायपुर। चुनाव में ईव्हीएम मशीन का इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए आम जनता के लिए कलेक्टर ने ईव्हीएम और वीवीपेट स्थाई प्रदर्शन केन्द्र का किया शुभारंभ किया है। आम विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट का इस्तेमाल होगा।

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट के संचालन प्रक्रिया से आम लोग रू-ब-रू हो सके इसके लिए जिला पंचायत परिसर में ईव्हीएम और वीवीपेट स्थाई प्रदर्शन केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने आज इस स्थाई केन्द्र का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस केन्द्र में रखी प्रदर्शन इलेक्ट्रानिक वोटिंग और वीवीपेट में मशीन में मतदान करके इनकी प्रक्रिया से रू-ब-रू हो सकता है। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम में वोटिंग करने के बाद 7 सेकेण्ड तक वीवीपेट मशीन में अपने डाले गए मत को देखा जा सकता है।

यह भी देखें : बीजापुर पहुंचे रैना, बच्चों के साथ खेले क्रिकेट

Back to top button
close