
ग्वालियर। दहेज के लिए आज भी लड़कियों को परेशान किया जाता है और मांग पूरी न होने पर लालची कुछ भी करने से परहेज नहीं करते। जहां पति-पत्नि की अस्मत बचाता है वहीं एक पैस के भूखे पति ने पत्नि को फेसबुक पर जलील कर दिया। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब पति ने ही पत्नि का फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उसका फोटो अपलोड कर कॉलगर्ल लिख दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने ससुर का मोबाइल नंबर उसमें डाला और लिखा कॉल मी। जब पीडि़ता के पिता के पास मोबाइल पर बेटी के लिए उल्टे सीधे कॉल आए तो उन्हें घटना का पता चला। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। भोपाल समाचार डॉट कॉम के अनुसार सायबर पुलिस ने जांच की तो महिला के पति द्वारा यह हरकत करना सामने आई है। कॉल करने वालों ने बताया कि फेसबुक पर एक आईडी बनी है, जिसमें यह फोटो पोस्ट किया गया और रेट भी लिखा है। युवती की फोटो के नीचे नंबर भी है। खुलासा होने के बाद जब युवती ने आईडी सर्च की तो उसकी फोटो लगी थी और कॉलगर्ल लिखा था। शिकायत के बाद जब सायबर सेल ने जांच की तो जिस नेटवर्क से फेसबुक अपडेट हुआ था उसका पता चल गया, जो युवती के पति का निकला। आरोपी ने महिला से 50 हजार रुपए दहेज में लाने के लिए कहा था। जब लाने से मना किया तो वह मारपीट कर उसे मायके में छोड़ गया। जिसके बाद महिला ने शिकायत कर दी। उसी का बदला लेने उसने फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया था।