शादी से पहले दुल्हन बोली- ‘भाग जाऊं क्या…’ फिर सहेलियों ने जो किया यकीन नहीं करेंगे- देखें VIDEO…

शादी-ब्याह का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है. फिर चाहे दूल्हा-दुल्हन का यूनिक अंदाज हो या फिर डांस परफॉर्मेंस. अब एक दुल्हन का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ सज-धजकर तैयार बैठी है. शादी से जुड़े इस वीडियो में दुल्हन और उसकी सहेलियां जिस तरह से फन कर रही हैं वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
दुल्हन के अंदाज पर फिदा हुआ इंटरनेट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पूरी तरह से तैयार होकर अपनी सहेलियों के साथ गपशप कर रही है. वीडियो में दुल्हन कहती दिख रही है, ‘यार मैं अब लड़कों पर लाइन नहीं मार पाऊंगी.’ दुल्हन की इस बात पर उसकी दोस्त कहती है ‘जीजाजी को बताऊं क्या?’ सहेली के इतना कहते ही दुल्हन बोलती है, ‘भाग जाऊं क्या.’ दुल्हन और उसकी सहलियों के बीच चल रहा फन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.