छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बिजली की समस्या को लेकर प्रदेशभर में होगा बड़ा आंदोलन…22 जून राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन…डॉ.रमन ने कहा भूपेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल…कौशिक ने कहा सरकार की दमनात्मक नीति के विरोध में करेंगे प्रदर्शन…बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को बीजेपी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें मौजूदा भूपेश सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए। बिजली की समस्या को लेकर बीजेपी प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई है।

कांग्रेस के वक्त है बदलाव का नारे पर भरोसा कर जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी अब कांग्रेस वक्त है बदला के आधार पर काम कर रही है। कांग्रेस सरकार अपने सभी चुनावी नारे पर फेल हो रही है। शराबबंदी का सपना दिखाकर मतदाताओं से वोट लिया, लेकिन शराब का खजाना अब कांग्रेस के लिए खोल दिया गया है।



भाजपा की कार्यसमिति प्रदेश की सरकार को आगाह करना चाहती है कि वह लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करना सीखें। बदलापुर की राजनीति छोड़कर विकास कार्य एवं जनता की सेवा में अपना ध्यान केंद्रित करें।

ऐसा नहीं करने पर भाजपा जन आकांक्षाओं की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।बैठक में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल है।


WP-GROUP

बिजली की समस्या, किसानों के कर्जमाफी का प्रमाणपत्र नहीं मिलने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध करेंगे। 22 जून को सभी जिलास्तर पर धरना और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बिजली के अधिकारी कर्मचरियों पर भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का कांग्रेस आरोप लगा रही हैं।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की तानाशाही बंगाल की ममता बैनर्जी सरकार की तरह चल रही हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा आंदोलन में प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे। बिजली की समस्या, किसानों के केसीसी लोन की समस्या, बीज खाद की समस्याओं सहित कानून व्यवस्था व सरकार की दमनात्मक नीति के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

यह भी देखें : 

लाभांडी में हुई हत्या का मामला पुलिस सुलझाया…आपसी रंजिश के चलते दीपक नायडू की हत्या…

Back to top button
close