अन्यछत्तीसगढ़

जनता की आंखों में धूल झोंकने के बाद भी गिनाई जा रही उपलब्धियां-यदु

रायपुर। जनता की आंखों में धूल झोंकने के बाद भी राज्य की भाजपा सरकार जनता के बीच जाकर उपलब्धियां गिनाई जा रही है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद पद के प्रत्याशी एवं युवा नेता इंजीनियर अमित कुमार यदु ने कही है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि पूर्व कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी एवं युवा नेता इंजीनियर अमित यदु ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आजकल फिर से अपनी पार्टी का बखान करने के लिए जनता के बीच जाकर उपलब्धियां गिना रहे हैं और जनता के इन्ही पैसों को अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार सामग्री में बर्बाद कर रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पार्टी का स्लोगन है कि विकास अंतिम व्यक्ति, इनके हिसाब से विकास सिर्फ रोड और राशन कार्ड, वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाना, मोबाइल बांटना ही है। अगर वास्तव में विकास हुआ रहता तो, सही मायने कार्य हुआ होता तो उपलब्धियां गिनाने के लिए इनको जनता के बीच नहीं जाना पड़ता। श्री यदु ने कहा कि एक तरफ महिलाओं के लिए नारा दिए गए है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और दूसरी तरफ उन महिला नर्सों को पूरी रात तक जेल में कैद कर के शोषत किया गया, जिनके बच्चे अपनी माताओं से मिलने के लिए विलाप करते रहे वो भी किसी की माता, बहन, पत्नी हैं। ये दोहरा चरित्र तो केवल और केवल भाजपा का ही हो सकता है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

यह भी देखे – छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं तूफान के साथ भारी बारिश के आसार

Back to top button