
भिलाई। एक प्रेमी जोड़े ने धड़धड़ाती आ रही ट्रेन के सामने खड़े होकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार की शाम 7 बजे सुपेला रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल मॉच्र्युरी भिजवा दिया।
प्रेमी जोड़ा ग्राम कुथरेल का
सुपेला थाना पुलिस ने ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ग्राम कुथरेल का रहने वाला है। विक्रम यादव (२२) अपने ही गांव की 17 साल 6 माह की किशोरी से प्रेम करने लगा। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और गहरी मोहब्बत हो गई। परिजनों से शादी के लिए चर्चा की, लेकिन लड़की नाबालिग होने की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं थे। इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।
जीते जी एक साथ नहीं रह सकते तो क्या, मर तो सकते हैं
विक्रम ने सुसाइड करने से पहले अपने पड़ोसी को वीडियो कॉलिंग की। उससे कहा कि दोनों रेलवे के ट्रैक पर खड़े हैं। जिंदा रहकर एक-दूसरे के नहीं हुए तो क्या हुआ, एक साथ मर तो सकते हैं। पड़ोसी युवक ने दोनों को फोन पर काफी समझाया। कहा कि चार महीने की बात है।
वह18साल की हो जाएगी। उसके बाद शादी करा दी जाएगी। लड़की उसकी बात मान गई, लेकिन विक्रम नहीं माना। जैसे ही अमरकंटक ट्रेन आती दिखी वह लड़की को लेकर सामने कूद गया। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी देखें : स्टेज पर डांस करते-करते गिर गई सपना चौधरी…लोग बनाते रहे VIDEO…