क्राइम

माँ-बाप कर रहे थे बेटियों के जिस्म का सौदा, बहनें पहुंची थाना

नोएडा। जिन बेटियों को पाल-पोस कर बड़ा किया, अब उन्ही बेटियों को जबरन जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला जा रहा है। अपने परिजनों की करतूतों का खुलासा करते हुए तीन बहनों ने पुलिस के समक्ष शिकायत करते हुए अस्मत की सौदा करने का आरोप लगाया है। यह मामला है यूपी के नोएडा का जहां सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे और उसकी बहनों को अपने मां-बाप से ही जान का खतरा है। पीडि़ता का कहना है कि उसके मां-बाप उसे मुंबई ले जाकर डांस बार में नचाने और गलत काम करने के लिए मजबूर करते हैं. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं। युवती का आरोप है कि उसे बेचने के लिए कई जगह सौदा भी किया गया, लेकिन इसकी भनक उसे लग गई और वो अपनी बहनों की मदद से किसी तरह से उनके चंगुल से भाग निकली। अब युवती और उसकी बहनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस ने एफआईआर दजऱ् कर संबधित थाने को मामला रैफर कर दिया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471