
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित पर्यटन नगरी सांची में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक दर्जन युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस की टीम इन सबसे पूछताछ कर रही है। आश्चर्य की बात यह है कि ये सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
घटना सांची के एक होटल की है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है जिसमें युवक और युवतियां शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापा मारा।
सांची के पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ ठिकाने पर छापा मारा तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि इतनी छोटी उम्र में ये लोग क्या कर रहे हैं और विश्व पर्यटन नगरी को बदनाम करते हुए यह गोरखधंधा चला रहे हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि ये सब रईसजादों के बच्चे हैं। इसके बाद पुलिस ने इन सभी के परिचितों और घर वालों को सांची के थाने में ही बुला लिया और उनके सामने ही पेश कर दिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : मंगलवार-बुधवार के लिए अलर्ट जारी… एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार…