क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: ठंडी बीयर मांगी तो हो गया फसाद, सिर पर ही फोड़ दी बोतल… और फिर…

रोहिणी जिले के एक मॉल में स्थित बीयर की ठंडी बोतल मांगने पर शराब दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर ग्राहक ने बोतल दुकानदार की ओर फेंक दी, जिससे नाराज होकर दुकानदार व सहयोगियों ने ग्राहक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। यह पूरा वाकया वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।



वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार रात वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागी। पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि डीसीपी रोहिणी पीके मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था। जांच करने पर पता चला कि मामला रोहिणी के सेक्टर 23 का है, जहां बीयर खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस शुरू हो गई। घटना सोमवार शाम का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा एक शख्स पहले तो बीयर ठंडी न होने पर दुकानदार से बहस करता हुआ नजर आता है। इसके बाद काउंटर को हाथ से मारकर तोड़ देता है। इससे नाराज होकर शराब दुकानदार व उसके सहयोगी काउंटर से बाहर आ गए और उस युवक की जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी गई। अपनी जान आफत में फंसती देख वह युवक दुकान से बाहर भाग निकला। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabrilal (@thekhabrilal) on

Back to top button
close