कितना हैवान हो गया है इंसान! पत्नी ने खाना बनाने से किया इनकार तो पति ने दी दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के खाना बनाने से इनकार करने पर पति ने उसकी हत्या कर दी. दक्षिण दिल्ली में एक शख्स ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला का कसूर केवल इतना ही था कि उसने पति के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया था और उसे बताए बिना काम पर चली गई. इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान नेब सराय क्षेत्र के हरिजन बस्ती निवासी रेणु के रूप में हुई है. वह एक घरेलू सहायिका के रूप में काम किया करती थी. डीसीपी यानी पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि सुबह 11.33 बजे एक महिला के बारे में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक महिला को उसके पति ने चाकू मार दिया. महरौली थाने की टीम मौके पर पहुंची तो महिला को मोहन अस्पताल ले जाया गया.डीसीपी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला का पति धर्मेंद्र एक रेस्तरां में क्लीनर का काम करता है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक वह शराब का आदी है. जैकर ने कहा कि रेणु ने दो साल पहले धर्मेंद्र से शादी की थी. उनके बीच अक्सर बहस होती थी क्योंकि धर्मेंद्र अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगा करता था.
डीसीपी के मुताबिक, ‘आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने रविवार शाम को खाना नहीं बनाया और सोमवार सुबह करीब 7 बजे वह उसे बताए बिना काम पर चली गई. इससे वह नाराज हो गया. इसलिए उसने पास की एक दुकान से चाकू खरीदा. डीसीपी ने कहा कि जब महिला लगभग 11 बजे घर वापस आई, तो उनके (दंपति) बीच फिर से जोरदार बहस हुई और उसने फिर से पति लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया. इसलिए, उसने चाकू लिया और उसी इलाके में झुग्गी के बाहर उसे कई बार चाकू मारा और वहां से भाग गया.