छत्तीसगढ़स्लाइडर

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी…देशभर के लोगों को लिया झांसे में…अब पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देश भर में ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी संजय सिंग को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आमानाका के पास रहने प्रार्थी टोमन लाल देवांगन को संजय ने अपना शिकार बनाया था।

आरोपी स्वयं को आईआरडीए का अधिकारी बताकर प्रार्थी झांसे में लेकर कुल 2 लाख 42 हजार 6 सौ रूपये की ठगी की हैं। पुलिस ने बताया की आरोपी संजय सिंग मूलत: उ.प्र. का निवासी।





WP-GROUP

आरोपी के कब्जे से 20 हजार नगद और 8 नग मोबाईल फोन एवं कम्प्यूटर सीपीयू को जब्त किया गया है। आरोपी अब तक देश भर में सैकडों लोगों के साथ ठगी कर चुका हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

नोटबंदी और बेनामी प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों पर…मोदी सरकार ने लिए कई कड़े फैसले…20 साल बाद आई गिरावट…स्विस बैंक में कम हुई ब्लैकमनी की जमा राशि

Back to top button
close