Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: भूपेश कैबिनेट की बैठक 24 को…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। दीवाली से पूर्व होने वाली इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए जाने संबंधी अध्यादेश के प्रारूप को हरी झंडी दिखायी जा सकती है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की भी संभावना है।



भूपेश सरकार की उपसमिति ने आगामी होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की सिफारिश की है। मंत्रिपरिषद की होने वाली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को पेश कर मंजूरी दी जा सकती है।
WP-GROUP

 इसके अलावा बैठक में हालही में हुई बेमौसम बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान की समीक्षा भी किए जाने की संभावना है, ताकि प्रभावित किसानों को राहत दी जा सके। इसके अलावा राज्योत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी से की मुलाकात…जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण…

Back to top button
close