ट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरल

लो हो गई तारीख पक्की… आप भी जानिए कब और कहां सात फेरे लेगी ये जोड़ी

बॉलीवुड के लवबर्ड रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार वालों ने साल के अंत में चार डेट फाइनल की है। इनमें से एक तारीख पर रणवीर-दीपिका की हामी भर बाकी है। खबरों के मुताबिक दोनों एक्टर्स हाल ही में मालदीव के हॉलीडे से वापस आएं हैं. इस दौरान दोनों के परिवारों का एक-दूसरे से कई बार मिलना हुआ। पिछले दिनों शूटिंग से छुट्टी पर चल रहीं दीपिका को अपनी मां के साथ ज्वैलरी शॉपिंग करते देखा गया था. दीपिका इस समय अपनी मां एवं बहन के साथ शॉपिंग में जुटी हैं।


सूत्र बताते हैं कि रणवीर और दीपिका अनुष्का शर्मा की तरह ही डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे, लेकिन इसके लिए दोनों के पैरेंट्स राजी नहीं हुए और अब शादी की शहनाई मुंबई में ही बजेगी। इन दिनों दीपिका अपने बैकपेन की वजह से फीजियोथैरपी ले रहीं हैं. वहीं रणवीर गलीबॉय की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

यहाँ भी देखे –भाग्यशाली हूं कि दीपिका मेरी जिंदगी में हैं : रणवीर सिंह

Back to top button
close