छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति-उपभोक्ता संरक्षण विभाग में थोक में तबादला…44 निरीक्षकों को किया गया इधर से उधर…

रायपुर। राज्य सरकार ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में थोक में तबादला आदेश जारी करते हुए विभाग में पदस्थ 44 निरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।





WP-GROUP

विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में जिन निरीक्षकों का तबादला किया गया है उनमें, नरेन्द्र ठाकुर बेमेतरा से दुर्ग, लखेश्वर प्रसाद वर्मा कोण्डागांव से बालोद, श्याम वस्त्रकार कोरिया से बिलासपुर कुमारी रीतु मौर्य कोण्डागांव से गरियाबंद, नवीन सिंह कोरिया से सरगुजा, धरमवीर गरियाबंद से बेमेतरा, सुश्री नेहा तिवारी दुर्ग से गरियाबंद, अनिल कुमार जैन गरियाबंद से रायपुर, राकेश कुमार खत्री, कांकेर से धमतरी, मंगेश कुमार कांत बलरामपुर से बिलासपुर, मनीराम बघेल बीजापुर से कोण्डागांव जितेंद्र वासुदेव कोरिया से बिलासपुर, धीरेन्द्र कश्यप कोरिया से बिलासपुर, अजय प्रधान जांजगीर से जशपुर, रूपेश कुमार साहू बीजापुर से राजनांदगांव, सुश्री सुधा रानी चौहान सरगुजा से बलरामपुर, बनमाली यादव बलरामपुर से रायगढ़, श्रीमती सुधा महिलांग दुर्ग से राजनांदगांव, नटवार सिंह राठौर बिलासपुर से बीजापुर, अनिल कुमार वर्मा मुंगेली से रायपुर, चूड़ामणी सिदार राजनांदगांव से रायगढ़, हरिशरण सिंह क्षत्री नारायपुर से मुंगेली, अजीत कुजूर सूरजपुर से रायगढ़, सुश्री सुचित्रा कश्यप कांकेर से रायपुर, सुश्री पुष्पांजली भास्कर बस्तर से राजनांदगांव, सुश्री विनीता दास बिलासपुर से कोरिया, कुमारी अजना तिवारी बिलासपुर से गरियाबंद, विक्रम नायडू मुंगेली से सुकमा, अजय कुमार राय जशपुर से रायगढ़, जितेंद्र कुमार दिनकर गरियाबंद से जांजगीर, सुश्री सविता शर्मा कोण्डागांव से बिलासपुर, सुश्री वर्षा सिंह जांजगीर से बिलासपुर, अजय कुमार मौर्य बलरामपुर से बिलासपुर, धरमुराम किरांगे मुंगेली से बालोद, सुश्री श्वेता अग्रवाल सूरजपुर से जशपुर, मोहम्मद अलाउद्दीन जशपुर से मुंगेली, रोशन लाल गुप्ता सरगजा से मुंगेली, विनय कुमार सोनी बलौदाबाजार से सुकमा, श्रीमती चंपाकली दिवाकर कोरिया से जशपुर, सुश्री कल्याणी मरकाम कवर्धा से राजनांदगांव, जतिन देवांगन कांकेर से धमतरी, योगेश मिश्रा बलौदाबाजार से दंतेवाड़ा, जानकी शरण कुशवाहा कबीरधाम से सूरजपुर तथा चंद्रशेखर वर्मा महासमुंद से बीजापुर स्थानांतरित किए गए हैं।

यह भी देखें : 

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा…गौठानों में अव्यवस्था से हो रही लगातार गायों की मौत…होनी चाहिए एफआईआर…

Back to top button
close