
धमतरी। लगातार सुर्खियों में रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने आज एक और बयान दिया हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में एल्डरमैनों को मतदान का अधिकार नहीं होगा। छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला धमतरी पहुंचे।
इस दौरान उन्होने कहा कि निर्वाचित पार्षद ही महापौर,अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। एल्डरमैन निकाय के लिए महापौर और अध्यक्ष के लिए वोट नहीं दे सकेंगे।गौरतलब है कि आगामी दिनों में प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं, सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं।
इस बार निकाय एक्ट में संसोधन करके सरकार ने महापौर और अध्यक्ष चुनाव को अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का निर्णय लिया है। जिसका भाजपा जमकर विरोध कर रही है और राज्यपाल को ज्ञापन सौंप इस पर पुन: विचार करने की मांग भी की हैं।
यह भी देखें :